IPL 2023: चेन्नई पहुंचे धोनी, IPL की तैयारियों में जुटी टीम

0

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 31 मार्च से आगाज होने वाला है. जो 28 मई तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें ने तैयारिया शुरू कर दी है. इसी फिहेरिस्त में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई पहुंच चुके हैं. वहीं उनके पहुंचते ही फैंस का जमावड़ा लग गया.

चेन्नई पहुंचे MS धोनी

एयरपोर्ट पर धोनी (MS Dhoni) के पहुंचे ही फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच गए. जहां एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वैलकम किया गया. भीड़ से बचते हुए वे सीधा होटल पहुंच गए. वहीं फैंस में धोनी से मिलने एक छोटी बच्ची भी शामिल थी. जिसके बाद धोनी (MS Dhoni) ने बच्ची का दिल नहीं तोड़ा और उसके साथ खूब फोटो खिंचाईं. धोनी के होटल पहुंचते ही उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. आपको बता दें कि धोनी करीब 10 महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे.

बेन स्टोक्स आईपीएल खेलेंगे !

बता दें कि सीएसके (CSK) आज सीजन के लिए अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर रही है. वहीं धोनी (MS Dhoni) की टीम को एक और खुशखबरी मिल गई है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को भरोसा है कि बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. क्योंकि स्टोक्स (Ben Stokes) ने खुद बयान देकर कहा था कि वे आईपीएल (IPL) खेलेंगे. आपको बता दें कि हाल ही स्टोक्स (Ben Stokes) के चोटिल होने के बाद उनके आईपीएल (IPL) में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई थी

कुल IPL में होंगे 74 मैच

IPL में इस बार कुल 74 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. जिसे जोड़कर कुल 70 मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे. जिन सभी को जोड़कर टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.