भारत के 10 सबसे महंगे घर, कीमत है चौंकाने वाली

एंटीलिया एक ऐसा घर है जो देश ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे मकानों में से एक है. ये घर मुंबई की अल्टामाउंट रोड पर मौजूद है. इसे शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट विल और पर्किन्स ने डिजाइन किया है. इसमें 9 हाई स्पीड एलिवेटर्स के साथ-साथ 3 हेलीपैड भी हैं. इस घर की खास बात ये है कि ये घर 8 मैग्निट्यूड का भूकंप भी बर्दाश्त कर सकता है

0

आपने भारत में महंगे से महंगे घरों के बारे में सुना होगा. पर आज हम आपको भारत से दस ऐसे मंहगे घरों से बारे में बताएंगे जिनकी कीमत सुनकर आफ भी दंग रह जाएंगे.

1. एंटीलिया
भारत का सबसे महंगा घर को तो हर कोई जानता ही होगा. जो मुकेश और नीता अंबानी का घर एटीलिया है. एंटीलिया (Antilia) एक ऐसा घर है जो देश ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे मकानों में से एक है. ये घर मुंबई (Mumbai) की अल्टामाउंट रोड पर मौजूद है. इसे शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट विल और पर्किन्स ने डिजाइन किया है. इसमें 9 हाई स्पीड एलिवेटर्स के साथ-साथ 3 हेलीपैड भी हैं. इस घर की खास बात ये है कि ये घर 8 मैग्निट्यूड का भूकंप भी बर्दाश्त कर सकता है.

2. जेके हाउस
नंबर दो पर है जेके हाउस इस घर के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पड़ोस में ही रहते हैं. जो रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) है. जिनका घर भारत की दूसरी सबसे ऊंची प्राइवेट बिल्डिंग है. इस घर में 30 फ्लोर्स, दो स्विमिंग पूल, पार्किंग है. इसी के साथ, हेलीपैड, स्पा, जिम के साथ बहुत कुछ इसके अंदर है.

3. अबोड
मुकेश अंबानी का घर सबसे महंगा है. पर छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का घर भी कुछ कम नहीं है. अनिल अंबानी का घर भी 16 हजार स्क्वेयर फिट का बंगला है. इस बंगले में जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और हेलीपैड के साथ कई सुविधा है. अनिल अंबानी का ये घर 17 फ्लोर का है.आपको बता दें कि एंटीलिया के पहले मुकेश अंबानी का परिवार भी इसी घर में रहता था

4. लिंकन हाउस
साउथ मुंबई में मौजूद लिंकन हाउस (Lincoln House) को किसी जमाने में अंग्रेजों द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. फिलहाल इस घर में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक और सोशलाइट साइरस पूनावाला रहते हैं.एम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घर को साइरस पूनावाला ने 750 करोड़ रुपए में खरीदा था.आपको बता दें कि ये घर नहीं पूरा महल है जो समुद्र किनारे पर बसा हुआ है.

5. पटौदी पैलेस
पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) लगभग 800 करोड़ रुपए की कीमत वाला घर है. ये मंसूर अली खान पटौदी का पारिवारिक घर है. इस घर में कई खास चीजें है. वहीं इस घर को अब सैफ अली खान के नाम से जाना जाता है. इस घर का एक हिस्सा टूरिस्ट के लिए खुला हुआ है.वहीं बाकी हिस्सा प्राइवेट प्रॉपर्टी है.

6. जाटिया हाउस
ये घर भी मुंबई में ही मौजूद है. इस घर में कुमार मंगलम बिड़ला रहते हैं. इस घर के अंदर ही एक तालाब भी है. जो की समुद्र के करीब है. ये घर किसी बॉलीवुड फिल्म के सेट जैसा ही लगता है.

7. आदित्या एस्टेट्स
कुछ समय पहले देश के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी ने दिल्ली में आदित्य एस्टेस्ट (Aditya Estet) नामक प्रॉपर्टी को खरीदी थी. जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपए है. 3.4 एकड़ में फैला ये घर बेहद आलीशान है. इस बंगले में 7 बेडरूम, 6 डाइनिंग रूम, एक स्टडी रूम और 7000 स्क्वायर फीट में स्टाफ क्वार्टर बने हैं.

8. मन्नत
अब बात करते हैं मन्नत की. ये घर बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh khan) का है. ये घर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने लगभग 200 करोड़ में खरीदा था. वहीं इस घर की कीमत अब 500 करोड़ तक हो गई है. आपको बता दें कि ये घर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने गौरी खान (Gauri Khan) को सबसे महंगे गिफ्त में दिए थे.

9. रतन टाटा का रिटायरमेंट होम
इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा के पास 7 माले का रिटायरमेंट होम है. जो 13,350 स्क्वेयर फिट का बना हुआ है. इस घर में मीडिया रूम, इन्फिनिटी पूल, जिम, सनडेक के साथ कई चीजे हैं. इस घर में एक साथ 50 लोग आराम से आ सकते हैं.

10. जिंदल हाउस
ये दिल्ली के लुटियन्स इलाके में एक खूबसूरत बंगला है. जो 3 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. ये घर देश के सबसे खूबसूरत मकानों में से एक माना जाता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.