India vs Bharat Issue: भारत को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान इस मामले में कुछ भी न बोलने की सलाह दी है. इसी शर्त के साथ प्रधानमंत्री ने उन्हें सनातन धर्म के विवाद पर बोलने की इजाजत दी है. बता दें कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि जी-20 बैठक से पहले कोई हंगामा खड़ा हो. साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि जी-20 बैठक में अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री कुछ नहीं बोलेगा. पीएम ने यह भी कहा कि 9 तारीख को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने वाले मंत्री अपने वाहनों से संसद भवन परिसर पहुंचें और बसों में बैठकर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें.
रात्रिभोज को लेकर भी दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रिभोज को लेकर भी सलाह दी है. बता दें कि उन्होंने कहा है कि रात्रिभोज में आमंत्रित मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ संसद भवन परिसर पहुंचेंगे और वो भी वहां से बसों में ही बैठकर आगे जाएंगे. बता दें कि रात्रिभोज के लिए मंत्रियों और मुख्यमंत्री को संसद भवन परिसर में शाम 5:50 तक पहुंचना होगा. वहीं 6:30 बजे तक वेन्यू में पहुंच जाना होगा.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
गृह मंत्री करेंगे रामनाथ कोविंद से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर थोड़ी देर में ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की मुताबिक कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ अधिकारी भी इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. बता दें कि यह मुलाकात हाल ही में बनी वन नेशन वन इलेक्शन की कमेटी को लेकर होगी.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.