भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, जानें सबकुछ
IND vs WI Test: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत कल यानी 12 जुलाई से होने वाली है. यह टेस्ट मैच विंडसर पार्क डॉमिनिका में खेला जाएगा. वहीँ इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सेना भी पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जैसे कि विंडसर पार्क में मौसम का क्या मिजाज है? पहला टेस्ट मैच कहां लाइव देख सकते हैं. आइये आपके इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
कितने बजे शुरू होगा पहला टेस्ट
भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को विंडसर पार्क में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जबकि अगले दिन सुबह 3.30 बजे समाप्त होगा.
आप टेस्ट मैच कहां देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री होगी.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पहले दिन 60 फीसदी संभावना है. पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. वहीं टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारी बारिश की आशंका है.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज टीम: जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानेज, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन.