IND V WI: पहले टेस्ट मैच में दिखा टीम इंडिया का दबदबा, दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने जड़े शतक

0

IND V WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जो पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे। उन्होनें वापसी करते हुए शानदार लगाया। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जयसवाल ने अपने कैरियर के डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में दस्तक दी हैं। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर आऊट करने वाली टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

रोहित-यशस्वी के शानदार शतक

काफी समय से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से लंबी पारी का इंतजार खत्म हुआ। मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया। वहीं, दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल ने अपने कैरियर के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा।  रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आऊट हुए। जबकि यशस्वी जयसवाल अभी 143 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। अब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे पहले दोहरे शतक का इंतजार हैं।

विदेशी धरती पर शतक जमाने वाले पहले ओपनर

युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भारत के लिए विदेशी धरती पर ओपनिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बनें हैं। इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने भी भारत के लिए डेब्यू मैच में शतक जमाए हैं। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय सरजमीं पर शतक लगाये थे। इससे पहले विदेशी सरजमीं पर डेब्यू मैच में विदेशी सरजमीं पर किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 77 रन था।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.