अगर बाल करना चाहते हैं जल्दी से घने, मज़बूत और लंबे तो ये नुस्खे आज़माएं
अगर बाल लंबे और घने हों तो हर कोई आपको नज़रें उठा उठाकर देखता है। लेकिन बालों को आप कैसे घना, लंबा और मज़बूत बना सकते हैं ये इस लेख में आपको बताएंगे. चलिए जानते हैं…
- अगर आपको बालों को घना, लंबा और मज़बूत करना है तो अपने बालों में कच्चा आंवला पीसकर लगाएं। फिर देखें कैसे आपके बाल तेज़ी से बढ़ते हैं।
- आप चाहते हैं कि आपके बाल घने हों और साथ ही साथ नए बाल भी उग जाएं तो उसके लिए दो प्याज़ के साथ एक अदरक का टुकड़ा पीसकर बालों में लगाएं, फिर देखें कैसे आप हैरान रह जाते हैं।
- अगर बालों को तेज़ी से लंबा करना है तो उसके लिए लौकी को पीसकर अपने बालों में रातभर लगाए रखें। एक महीने ऐसा करें।
- बालों को मज़बूत बनाने के लिए प्याज़ का रस निकालकर बालों की जड़ों में एक घंटे के लिए लगाएं।
- अगर बालों को चमकदार, घना बनाना चाहते हैं तो बालों को आंला, रीठा, शिकाकाई बराबर मात्रा में लेकर बालों में पीसकर लगाएं फिर देखें कैसे आपके बालों में चार चांद लगते हैं।
यकीन मानिए अगर आप ये नुस्खे आज़माएंगे तो जल्द ही आप अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे। ये सौ फीसदी आज़माए गए नुस्खे हैं जिनको हज़ारों लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है।