ICC ने फिर बदले क्रिकेट से जुड़े 3 नियम, IPL और टी20 वर्ल्ड कप में भी होगा लागू

0

ICC Changes Rule: क्रिकेट की दुनिया में ICC द्वारा आए दिन खेल से जुड़े नियमों में बदलाव होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले स्टंपिंग, कनकशन सब्सिटिट्यूट और उससे जुड़े डीआरएस के नियमों में बदलाव किया गया था। अब इस साल आईपीएल 2024 और फिर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी इन नए नियमों को लागू किया जाएगा।

स्टंपिंग से जुड़े नियम में किया बदलाव

स्टंपिंग को लेकर बनाए गए नए नियम के मुताबिक अगर थर्ड अंपायर स्टंपिंग का रिव्यू लेंगे तो उसमें स्टंपिंग ही चेक होगी ना कि कैच आउट। अगर फील्डिंग टीम को कैच चेक करना है तो उन्हें अलग से डीआरएस की मांग करनी होगी। पहले यह नियम नहीं था। दरअसल पहले खिलाड़ी डीआरएस का बेवजह फायदा उठा रहे थे। ऐसे में इन नियमों में बदलाव के बाद कोई भी टीम सोच समझकर डीआरएस की मांग करेगी।

ये भी पढ़ें- विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ

बदले कनकशन सब्सिटिट्यूट से जुड़े नियम

इस साल कनकशन सब्सिटिट्यूट का नियम भी बदल गया है। नए नियम के मुताबिक, अगर चोटिल होने वाले खिलाड़ी को पहले से ही गेंदबाजी से रोका जा चुका है तो सब्सटिट्यूट खिलाड़ी भी गेंदबाजी नहीं करेगा। इसके अलाव अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो डॉक्टर और फिजियो के पास 4 मिनट का समय होगा, यह तय करने के लिए कि, वो खिलाड़ी ट्रीटमेंट के बाद खेलेगा या रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाएगा।

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं Sara Tendulkar, कातिलाना लुक देख फैंस हुए दंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.