Ashes 2023: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड की जबरदस्त जीत, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कंगारुओं को 3 विकेट से रौंदा
ENG vs AUS Ashes 2023: इंग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज के तीसरे मैच में कल (9 जुलाई) का दिन रोमांच से भरा रहा. जहां सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम ने तीसरा मैच जीत लिया है. मेजबान टीम ने इस मैच को 3 विकेट से जीतकर एशेज 2023 को बरकरार रखा है. चौथे दिन इंग्लैंड को 224 रनों की जरूरत थी और उसके 10 विकेट बाकी थे. लेकिन बारिश और पिच की स्थिति को देखते हुए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल था। लेकिन हैरी ब्रूक की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने इस जीत को संभव बना दिया.
हैरी ब्रूक ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के 251 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन ओपनर्स के आउट होने के बाद मेजबान टीम को कुछ झटके लगे. टीम के होनहार बल्लेबाज जो रूट सिर्फ 21 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बने. इसके बाद हैरी ब्रूक ने शानदार बैटिंग की और मेजबान टीम ने 50 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. वहीं ओपनर जैक क्रॉली के बल्ले से 44 रन निकले. इसके बाद निचले क्रम में क्रिस वोक्स (32*) और मार्क वुड (16*) ने टीम को जीत की रेखा से पार पहुंचाया.
❤️ The match-winning moment…
Chris Woakes, what a man 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/hnhvEMu0jR
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी
हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही मेहमान टीम पर पकड़ मजबूत कर ली थी. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन ही बना सकी. कंगारू टीम के लिए पहली पारी में मिचेल मार्श ने 118 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने पांच और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं हो सका और पूरी टीम सिर्फ 224 रन पर ऑलआउट हो गई.