74 साल के हुए लिटिल मास्टर Sunil Gavaskar, जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

0

भारत के महान दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का जन्म 10 जुलाई 1949  को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। गावस्कर को क्रिकेट से सन्यांस लिए हुए 36 वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन आज भी वह भारत और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों और दिग्गज क्रिकेटरों के बीच अपनी क्रिकेट प्रतिक्रियाओं के चलते अक्सर चर्चाओं में रहते है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने साल 1971 में अपना डेब्यू मैच खेला। सुनील गावस्कर अपने क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 14,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। गावस्कर  ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लिया, तब वह दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे. उस वक्त के घातक गेंदबाजों का छोटे कद के गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी से डटकर सामना किया। जब गावस्कर क्रिकेट खेलते थे। तब विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का बोलबाला  होता था. लेकिन लिटिल मास्टर ने उन गेंदबाजों भी जमकर लोहा लिया. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।. मात्र 16 वर्ष के अपने क्रिकेट करियर में सुनील गावस्कर ने कई ऐसे रिकॉर्ड किए जिन्हें आज भी कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया।

ऐसा किस्सा जिसने बदल दी गावस्कर की जिंदगी

सुनील गावस्कर के कान के पास जन्म से ही एख बर्थमार्क था। जिसके चलते उनके चाचा नारायण मासुरकर उनको डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गए। लेकिन हॉस्पिटल की नर्स ने गावस्कर को गलती से किसी मछुआरे की पत्नी को सौंप दिया। जिसके बाद गावस्कर के चाचा ने काफी खोजबीन की तो वह एक मछुआरे की पत्नी की गोद में सोते हुए मिले। बाद में हॉस्पिटल ने अपनी गलती स्वीकार की और गावस्कर को वापस नारायण मासुरकर को सौंप दिया। इस घटना का जिक्र गावस्कर ने अपनी ऑटोबायोग्रोफी “सनी डेज” में किया है। गावस्कर ने लिखा, कि यदि उनके चाचा इतनी बारिकी से गौर ना करते तो वे आज मछुआरे बन गये होते।

गावस्कर का शानदार क्रिकेट कैरियर

सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 125 टेस्ट मैच और 108 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने 125 टेस्ट मैचों की 214  पारियों में 34 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 10122  रन बनाए. उस दौरान गावस्कर का औसत 51.12 रहा. वहीं वनडे कैरियर में उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 27 अर्धशतक लगाए।

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.