Madhya Pradesh चुनाव से पहले EC ने शुरू की तैयारी, कहा- ’11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं नागरिक’

0

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर या फिर दिसंबर में होने वाला हैं. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दिया है. वहीं तीन दिनों के मध्य प्रदेश के दौरे के बाद आखिरी दिन चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता किया है.

दरअसल भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि, प्रदेश के लोग 11 सितंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसके बाद 5 अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

चुनाव में महिलाओं की सक्रियता बढ़े इस पर जोर

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार राज्य चुनाव में महिलाओं की सक्रियता को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में 5000 पोलिंग बूथों पर महिलाएं मतदान करवाएंगी. वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में 108 ऐसी विधान सभा सीटें हैं, जहां लिंगानुपात 936 से भी कम है.

आगे बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को घर से मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. उस दौरान निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी. वहीं इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए मतदाताओं को फॉर्म 12 D भरना होगा.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का अलग अंदाज पूरे शरीर पर कपड़ा, फिर भी दिख रही बॉडी, जानें वजह

कौन जीता था पिछला महा-मुकाबला

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 114 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं भाजपा को 109 सीटों पर सफलता मिली थी. बता दें कि राज्य में भाजपा को कांग्रेस ने 15 वर्ष बाद सत्ता से हटा दिया था. परंतु अधिक दिनों तक सरकार नहीं चल पाई थी. दरअसल कमलनाथ के कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री बनने के 15 महीने बाद उस समय के कांग्रेस नेता ज्योदिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद राज्य में फिर से भाजपा सरकार कि वापसी हो गई.

ये भी पढ़ें- Udhayanidhi के बाद कांग्रेस नेता ने सनातन पर उठाए सवाल, कहा- ‘हिंदू धर्म का जन्म कब और शुरुआत किसने की…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.