Online Gaming in India : भारत में गेम खेलकर ऐसे बनाएं करियर, कमाएंगे लाखों में

हमें तो बचपन में ये कहावत भी घर वाले सुनाते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब. पर आज के दौर में इस कहावत के मायने ही बदल गए है.

0

Online Gaming in India : भारत में जब भी बच्चा गेम खेलता है तो परिवार का एक ना एक सदस्य ये जरूर कहता होगा की इसका कुछ नहीं हो सकता. लेकिन शायद इसमें उनकी भी गलती नहीं रही होगी. उन्हें भी इसका भविष्य कहां पता था. हमें तो बचपन में ये कहावत भी घर वाले सुनाते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब. पर आज के दौर में इस कहावत के मायने ही बदल गए है. आज खेलने वाला पढ़ने वालों से ज्यादा कमा रहा है. लेकिन हम ऐसे वैसे खेल की बात नहीं कर रहे है. हम बात कर रहे हैं डिजिटल गेम की आज लोग डिजिटल गेम में अपना भविष्य बना रहै है. आपको भी आज बताते हैं कि कैसे आप गेमिंग में अपना भविष्य बना सकते है

हॉबी नहीं अब प्रोफेशन बन गया गेम

आज गेमिंग सिर्फ एक हॉबी नहीं एक प्रोफेशन, एक करियर बन चुका है. अब हम आपको बताते हैं कि गेमिंग इंडस्ट्री कितनी बड़ी है. गेमिंग के चलन को देखते हुए आने वाले समय में म्यूजिक, मूवीज और टीवी इंडस्ट्री से भी बड़ी गेमिंग इंडस्ट्री होने वाली है.

भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम लूडो किंग

हाल ही में भारत का सबसे पॉपुलर गेम है लूडो किंग. लूडो किंग (Ludo King) कोविड के समय में लोगों के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित हुआ था. जिससे इस एप ने 20 मिलियन रुपये कमाए थे वो भी सिर्फ एक साल के अंदर. लूडो किंग एक फ्री में खेला जाने वाला खेल है जिसे भारत के विकास जायसवाल ने बनाया है. जिसे आज भी 4 करोड़ से ज्यादा लोग एक्टिवली खेलते हैं. प्ले स्टोर में भी ये गेम टॉप नंबर पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि दुनिया की गेमिंग इंडस्ट्री फिल्म इंडस्ट्री से तीन गुना बड़ी है.

गेमिंग में कैसे बनाएं करियर

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लोग किसी ने किसी तरह का गेम खेलते हैं. गेमिंग इडस्ट्री भारत में हर साल 27 प्रतिशत से ग्रो कर रही है. 2022 में भारत की वित्त मंत्री ने भी गेमिंग इंडस्ट्री के बारे में अपनी रूची दिखाई थी. जहां निर्मला सीतारमण ने AVCG यानी एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग कॉमिक टास्क फोर्स बनाई. जिसका काम आने वाले समय में इस क्षेत्र में एक लाख साठ हजार नौकरियां बनाना हैं

धरातल पर कैसे होगा सच

इस आइडिया को धरातल पर लाने के लिए सबसे पहले एक AVCG नेशनल पॉलोसी बने जिसके बाद इसका ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हो इसके बाद युवाओं की प्रतिभाओं को पहचानने के बाद उनकी स्किल डेवलप की जाए. जिसके बाद इस सर्विस को एक्सपोर्ट करने के तरीके ढूंढे जाएंगे. ये सरी बातें आप खुद गवर्मेंट एजेंडा में भी देख सकते हैं

गेम में करियर बनाने के तीन तरीके

भारतीय युवाओं में गेमिंग को लेकर क्रेज बढ़ गया है. लेकिन अभी तक भारत में बच्चे सिर्फ गेम ही खेलते हैं. लेकिन उन्हें सही गाइडेंस मिल जाए तो वे भविष्य में वे गेम्स बनाना भी शुरू कर देंगे. जिसके बाद आने वाले समय में भारत दुनिया में गेमिंग इंडस्ट्री का बादशाह बन जाएगा. अब हम आपको तीन ऐसे तरीके बताते हैं कि जिसमें आप अपना करीयर बना सकते है.

प्रोस्यूमर

इसका मतलब होता है एक प्रोफेशनल कंज्यूमर. ये एक ऐसे गेमर्स होते हैं जो प्रोफेश्नल गेमिंग करते है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, गेम स्ट्रीम करते हैं, गेम्स को रिव्यू करते हैं, जैसा फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर करता है.

फ्रंटएंड

एक प्रो गेमर गेमिंग में अपना करियर बना सकता है इसी के साथ अगर आप एक गेम डिजाइनर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर हैं तो आपके लिए गेमिंग में स्कॉप है. यहां पर आपको गेमिंग की जरूरत के हिसाब से गेम बनाना होगा।

बैकएंड

ये उन लोगों के लिए है जिन्हें गेमिंग में तो दिलचस्पी है पर ये गेम अच्छे से नहीं खेलते. ना ही डिजाइनिंग कर सकते हैं. लेकिन ये लोग भी गेमिंग में अपना करियर बना सकते हैं. वो है कोडिंग सीखकर. अगर आप डेटा एनालिलस करने में अच्छे हैं तो आपका भी गेमिंग में करियर है. गेमिंग में डेटा साइंस कैसे काम आता है समझाते हैं. मान लीजिए अगर आप एक गेम डिजाइन कर रहे हैं जिसमें 100 लेवल हैं इसमें आपको ये जानना है कि गेम की डिफिकल्टी क्या होनी चाहिए जिसके लिए आपको ये जानना होगा की कितने प्रतिशत लोग इस लेवर को कंप्लीट कर रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.