Heart Transplant: चिकित्सा जगत में हाल ही में एक अनोखा प्रयोग देखने को मिला है.मनुष्य के शरीर में सूअर का दिल धड़काकर डॉक्टर ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.हालांकि प्रत्यारोपण के बाद 40 दिन के ही भीतर ही व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह का यह दूसरा मामला देखने को मिला है.
बता दें कि बीते 20 सितम्बर को 58 वर्षीय लॉरेंस फौकेट के शरीर में सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था. जिसके बाद वह एक महीने दस दिन ही जिन्दा रहे और सोमवार को उनके दिल की धड़कन रूक जाने से मौत हो गई. सर्जरी के बाद फौकेट ने अपनी फैमिली के साथ शानदार वक्त बिताया. पर, धीरे-धीरे उसकी हालात खराब होने लगी. डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने लॉरेंस फौकेट को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. आखिरकार उन्होंने 30 अक्टूबर को दम तोड़ दिया.
सर्जरी को लेकर डॉक्टरों ने किया था इंकार
जानकारी के मुताबिक फौसेट नौसेना से जुड़े हुए थे. जब वह मैरीलैंड अस्पताल आए तो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें दिल ट्रांसप्लांट के लिए मना कर दिया गया था. फौसेट की पत्नी ऐन ने कहा कि उनके पति जानते थे कि उनके पास समय कम है. वे इस बात को लेकर चिंतित रहते थे, लेकिन हम सब ने कभी नहीं सोचा था कि वे इतने लंबे समय तक जीवित रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश
इससे पहले भी हो चुकी है मौत
बता दें कि यह इस तरह को कोई पहला मामला नहीं है.इससे पूर्व 2022 में अमेरिका के डॉक्टरों द्वारा सूअर का दिल इंसान में लगाया गया था. हालांकि 60 दिन में ही इंसान की मृत्यु हो गई थी. डॉक्टर ने उस मौत का भी सही वजह नहीं बताया था. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल ने ट्रांसप्लांट के बाद बयान जारी कर बताया था कि फिलहाल इस ट्रांसप्लांट के बाद भी मरीज की बीमारी का इलाज अभी निश्चित नहीं है. लेकिन जानवरों से इंसानों में ट्रांसप्लांट की यह प्रक्रिया मील का पत्थर साबित होगी.
ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.