Skin care: क्या आप मुलायम, चमकती त्वचा चाहते हैं? तो इन त्वचा देखभाल उत्पादों को आज़माएं

0

Skin care: चमकदार और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह की चीजें अपनाते हैं, कुछ लोग पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं तो कुछ लोग घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हम आपको बता दें कि आप घर पर ही सिर्फ एक सामग्री की मदद से बेदाग त्वचा पा सकते हैं. दरअसल हम जिस सामग्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कॉफी पाउडर है. कॉफी पाउडर हमारी त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाने में बहुत कारगर है. इसके साथ ही आप कॉफी की मदद से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं. कॉफी पाउडर के इस्तेमाल से हमारी त्वचा की मृत कोशिकाएं भी निकल जाती हैं.

कॉफ़ी और नारियल तेल स्क्रब

घर पर कॉफी पाउडर की मदद से स्क्रब बनाने के लिए आप कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब बना सकते हैं. ये दोनों ही सामग्रियां हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है और वह मुलायम बनी रहती है. कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी पाउडर और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालें. इन दोनों को अच्छे से मिला लें और फिर हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें.

कॉफी पाउडर और शहद फेस स्क्रब

इसके साथ आप कॉफी पाउडर और शहद का फेस स्क्रब भी बना सकते हैं. ये दोनों ही हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. कॉफी पाउडर हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. वहीं शहद इसे मुलायम बनाता है. घर पर कॉफी और सिटी स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें 2 से 3 बूंदें नारियल तेल की मिलाएं. इसके बाद इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छे से स्क्रब करें.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर

कॉफ़ी और बादाम तेल स्क्रब

इसके साथ ही आप कॉफी और बादाम के तेल का स्क्रब भी बना सकते हैं. अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप घर पर आसानी से कॉफी पाउडर और बादाम तेल का स्क्रब बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच कॉफी पाउडर डालें और इसमें एक चौथाई चम्मच बादाम का तेल मिलाएं. इसके बाद आप इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं. इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हाथों को गोलाकार गति में घुमाएं. 15 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से धो लें और तौलिए की मदद से सुखा लें.

ये भी पढ़ें- सस्ता होगा 1100 रूपए वाला LPG Cylinder, PM Modi की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.