Masik Shivratri 2024: वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 6 मई 2024 को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। मई में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि इस दिन सोमवार भी पड़ रहा है। मासिक शिवरात्रि व्रत और सोमवार दोनों ही भगवान शिव को प्रिय हैं। मासिक शिवरात्रि व्रत सुखी वैवाहिक जीवन और योग्य वर की प्राप्ति के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है जानिए कि कौन से हैं ये उपाय।
मासिक शिवरात्रि व्रत के उपाय-
सुखी वैवाहिक जीवन
वैशाख मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन पांच सुहाग का सामान रखकर उसे सुहागिन को दान कर दें। इसके अलावा महिलाएं वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें और शिव जी का ध्यान करें। ये उपाय पति की लंबी उम्र के लिए बहुत कारगर है इससे सुखी दांपत्य जीवन प्राप्त होता है।
धन प्राप्ति के लिए
मासिक शिवरात्रि की रात शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:’ मंत्र का जाप करते रहें और साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि इससे भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं। धन-संपत्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती है।
व्यापार और नौकरी में तरक्की
नौकरी और बिजनेस में आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। असफलता मिल रही है तो मासिक शिवरात्रि की रात 11 से 12 बजे की बीच शिव जी के समक्ष चौमुखी घी का दीपक लगाएं और शांत मन से 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। मान्यता है इससे हर परेशानी का अंत होता है।
परिवार में सुख
घर में क्लेश चल रहा है, परिवार के बीच मनमुटाव है तो मासिक शिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग की घर में स्थापना करें। इसके होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। परिवार में सुख -शांति आती है। बरकत बढ़ती है।ॉ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।