Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से डेंगू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप और फॉगिंग स्प्रे की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि देहरादून में डेंगू से पीड़ित अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद इलाके के मेयर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. ऐसे में जैसे ही अजबपुर के मेयर सुनील उनियाल गामा को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने नगर निगम की 3 बड़ी गाड़ियों से 6 फॉगिंग मशीनों की मदद से संबंधित इलाकों में फॉगिंग कराई.
डर के साये में जी रहे हैं इलाके के लोग
एक ओर जहां राजस्थान में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देहरादून के अजबपुर खुर्द के लोगों ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नजरअंदाज कर रहा है. जिसके कारण अब ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. उनके मुताबिक जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हम डर के साये में जी रहे हैं. प्रशासन को रोकथाम के लिए यहां जल्द से जल्द फॉगिंग करानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
डेंगू से बचाव के लिए मेयर ने फॉगिंग करायी
खबरों की मानें तो लोगों के विरोध के बाद नगर निगम को होश आया है. वह अब लोगों के लिए जागरूकता अभियान बन चुकी हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि सरस्वती विहार के मेयर ने नगर निगम की 3 बड़ी गाड़ियों के जरिए 6 फॉगिंग मशीनों की मदद से सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द में फॉगिंग कराई.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.