दिल्ली-NCR में Dengue का कहर, इन मरीजों में दिख रहे टाइफाइड के लक्षण, ऐसे करें बचाव

0

Dengue: देश में इन दिनों डेंगू के केस में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा ही कुछ दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली नगर निगम डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है इसके बावजूद डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली एनसीआर के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिंताजनक बात यह है कि इस बार डेंगू के मरीजों में टाइफाइड के लक्षण भी दिख रहे हैं.

डेंगू के मरीजों में टाइफाइड के लक्षण

दिल्ली नगर निगम डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन इसका कोई खास नतीजा देखने को नहीं मिल रहा है. गाजियाबाद में डेंगू कहर बरपा रहा है, जहां 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. नोएडा में डेंगू 300 का आंकड़ा पार कर चुका है. गुरुग्राम में डेंगू के 100 से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं.

डेंगू के सामान्य लक्षण क्या हैं?

बता दें कि डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, उल्टी, जी मिचलाना, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, आंखों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, मुंह का स्वाद खराब होना जैसे लक्षण नजर आते हैं. अगर किसी को ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए डेंगू के मरीजों के लिए पत्तियों का रस, नारियल पानी और खट्टे फलों का सेवन फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास

ये है डेंगू से बचने का उपाय

डेंगू मच्छर के काटने से होता है. डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं इस कारण दिन में भी खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है इस कारण बारिश के दौरान पूरे कपड़े पहनें घर में या आसपास पानी जमा न होने दें कूलर का पानी बार-बार बदलते रहें मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें पानी की टंकी को खुला न छोड़ें.

ये भी पढ़ें- India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.