अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti ने दिल्ली के प्रदूषण पर जताई चिंता, कहा- बचपन के दिन याद आ गए

0

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में छठे दिन 351 AQI के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया. इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने गुरुवार को दिल्ली के वर्तमान वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है. और खुद के लॉस एंजिल्स में बड़े होने की अपनी यादों के बीच आजकल के दिनों की समानताएं बताई. जहां उनके बचपन के दिनों में वायु गुणवत्ता चिंता का विषय थी. उन्होंने यह भी याद किया, कि कैसे उन्हें अपने शिक्षकों से बाहर खेलने जाने के खिलाफ चेतावनी मिलती थी. जैसे आज नई दिल्ली में उनके स्कूल में उनकी बेटी को वायु प्रदूषण के कारण चेतावनी दी गई है.

एक हफ्ते से बढ़ रहा है प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार छठे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 351 के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में चली गई है. शहर में लगातार तीसरे दिन भी धुंए की धुंध छाई रही. दिल्ली शहर का 24 घंटे का औसत AQI बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था. हालाँकि, AQI गाजियाबाद में 230, फ़रीदाबाद में 324, गुरुग्राम में 230, नोएडा में 295 और ग्रेटर नोएडा में 344 था.

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट

प्रतिकूल मौसम के कारण बढ़ रहा प्रदूषण

खेतों में आग लगने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम की स्थिति खराब हो रही है. वैज्ञानिकों ने आगामी दो हफ्तों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा, कि NCT दिल्ली  सरकार लगातार पांच दिनों तक 400 अंक से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज करने वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाएगी.

ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.