Delhi Politics: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की वर्षगांठ को भव्य बनाने की तैयारी, दिल्ली के 14 जिलों में रैलियां आयोजित करेगी कांग्रेस

0

Delhi News: 7 सितंबर को दिल्ली के 14 जिलों में कांग्रेस भव्य रैलियों का आयोजन करने जा रही है. बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सब एक्टिव मोड़ में आ गए हैं. पार्टी के नेताओं का मानना है कि “भारत जोड़ो यात्रा” से पार्टी मजबूत हुई है, जिसका असर अब जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले वर्ष “भारत जोड़ो यात्रा” की शुरुआत हुई थी. वहीं, यात्रा का 1 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेसवार्ता करके कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नाराज नेताओं को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया जाएगा.

दिल्ली के सभी जिलों में की जाएगी रैली

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में दिल्ली के सभी 14 जिलों में पार्टी रैलियां आयोजित करने जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश पर सायं 5 बजे से 6 बजे के बीच रैलियां आयोजित की जाएंगी. बता दें कि इन रैलियों में अरविंदर सिंह लवली के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. जन्माष्टमी का पवित्र त्यौहार होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि जनता में भी भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूरा होने पर भारी उत्साह है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos

तैयारियों के लिए की जा रही है बैठकें

रैली के दौरान हाथों में तिरंगे झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा और रैलियों में राहुल गांधी द्वारा नफरत के बाजार में मौहब्बत की दुकान खोलने, सामाजिक सौहार्द,शांति,प्रेम सद्भाव, एकता व अखंडता के संदेश को दिल्लीवासियों को देंगे. वहीं इन रैलियों की तैयारियों के लिए जगह-जगह बैठकें आयोजित की जा रही है. बता दें कि रैली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रतीक चिन्ह वाले प्ले कार्ड और होर्डिग बड़े सतर पर तैयार किए गए है.

ये भी पढ़ें- “भाजपा ज्वाइन कर लो…”, India VS Bharat को लेकर लोगों ने Amitabh Bachchan पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.