Delhi Liquor policy Case: मनीष सिसोदिया के करीबियों की संपत्ति कुर्क होने के बाद बोलें बीजेपी नेता “अब केजरीवाल का नंबर”
Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य करीबी लोगों की लगभग 52.24 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्यवाही के बाद राजधानी में सियासी पारा सरगर्मी पर हैं। बहरहाल, मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस सारी घटना को राजनीतिक द्वेष बताया हैं।
केजरीवाल बोलें 2018 से पहले की हैं संपत्ति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, कि यह मामला मनीष सिसोदिया की संपत्ति से जुड़ा था| जिसमें वो बता रहे थे मनीष सिसोदिया की सिर्फ 80 लाख की ही संपत्ति जब्त की गई है. केजरीवाल ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी आपको और आपकी ED को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला। तो आपने मीडिया में झूठी खबरें चलवाना शुरू कर दिया। ED ने सिसोदिया की जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागज पूरी तरह से आधिकारिक हैं. मनीष सिसोदिया की टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई है, वो भी 2018 के पहले की, जब नई शराब नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है।
प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात… https://t.co/zabjAPfwH3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 7, 2023
बीजेपी नेता बोले अब केजरीवाल का नंबर
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘कि काहे जनता को घुमा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी. प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले की वजह से’. अभी तो बहुत रिकवरी होना बाकी हैं। और यदि सिसोदिया ने कोई घोटाला नहीं किया हैं। तो फिर बार-बार उनकी जमानत याचिका कोर्ट से खारिज क्यों हो रही हैं।
काहे जनता को घुमा रहे हो @ArvindKejriwal जी।
प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले कि वजह से।अभी तो बहुत रिकवरी बाक़ी है।चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी।
By the way, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट।
आप तो अपने दिन… https://t.co/Gi9O7Cwsf7
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) July 7, 2023