टीम इंडिया और आईपीएल फ्रैंचाईजी मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) अपने बैटिंग स्टाइल की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं. ‘सूर्या’ ऐसे-ऐसे शॉट’ लगाते हैं कि विपक्षी टीमों के कप्तान के लिए उनके खिलाफ फील्ड सेट करना मुश्किल हो जाता है. मैदान के चारों तरफ वह किसी भी कोने में अपने शॉट से गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा सकता है। सूर्यकुमार यादव के लिए यह काम मानो बच्चों का खेल है. इसी बल्लेबाज के खास अंदाज के कारण सूर्य कुमार यादव यानी (SKY) की तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से की जाती है. हालांकि सूर्यकुमार ने पहले ही कहा कि, उनकी डिविलियर्स ने तुलना नहीं की सकती हैं। बहरहाल ABD भी सूर्यकुमार के बल्लेबाजी अंदाज के फैन हो गए हैं. पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने कहा,-सूर्या ऐसे शॉट लगा रहा जो मैंने कभी नहीं लगाए।
फैंस हुए सूर्यकुमार की बैटिंग के मुरीद
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल सीजन 2023 में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए कई मैचों में बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को नॉकआऊट स्टेज तक क्वॉलिफाई करने में मदद की। सूर्यकुमार यादव ने अपने अतरंगी बल्लेबाजी के स्टाइल के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और भारतीय टीम के लिए टी-20 टीम में अपनी वापसी के लिए भी दरवाजा खटखटा दिया। आईपीएल में अपने शानदार बैटिंग कौशल के कारण सूर्यकुमार यादव ने बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों को भी हैरान कर दिया।
एबी डिविलियर्स ने खास अंदाज में की SKY की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, कि वह एक खास किस्म का बल्लेबाज है। उसे अभी अपने कैरियर में बहुत लंबी पारी खेलना बाकी है।