Crime News: राजस्थान के जयपुर में 15 साल की एक नाबालिग किशोरी का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने मानसरोवर थाने में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है. आरोपी युवक सवाई माधोपुर का रहने वाला है. लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में बताया, कि उसकी बेटी 18 जून को सवाई माधोपुर में अपनी बुआ के घर गई थी. उसके बाद वह जयपुर लौट आई. यहां से वह अपनी चचेरी बहन के साथ सहेली की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर गई थी. इसके बाद लड़की वापस घर नहीं लौटी. परिजन लापता किशोरी की तलाश रहे थे. इसी बीच 24 जून को घर से लापता लड़की वापस लौट आई. लड़की के पिता ने आरोप लगाया, कि युवक के बहकावे में आकर उनकी बेटी ने अपना नाम भी बदल लिया है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
लड़की ने खुद को मुस्लिम होना बताया
नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पागलों जैसी हरकतें करने लगी है. उसका बात करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. उसने खुद को मुस्लिम होना बताया. नाबालिग लड़की अपना नाम “ईस्मायरा खान” बता रही है. साथ ही उसने सोहेल खान नाम के युवक के साथ खुद के रहने की बात कही. उसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ पोक्सो (POCSO) एक्ट और अन्य धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया।
सोहेल सवाई माधोपुर का निवासी है
इस मामले पर मानसरोवर थाना पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के 21 वर्षीय सोहेल खान सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा का रहने वाला है. नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि मुस्लिम युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। जिसके बाद उसने लड़की से धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की।