शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा इंडिया में हुआ था हमारी बस पर हमला

0

IND V PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं। अफरीदी ने पाकिस्तान में एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान कहा, कि उनकी टीम जब साल 2005 में भारतीय दौरे पर खेलने गई थी। तो बैंगलुरु टेस्ट में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जीत के बाद हमारी टीम की बस पर पत्थरों से हमला किया गया था। लगातार चल रही कूटनीतिक खींचतान के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच में पिछले 10 सालों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के आपसी रिश्ते बेहद गंभीर हैं।

अफरीदी ने किया 2005 के दौरे का जिक्र

2005 में पाकिस्तान की टीम भारत में टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई थी। उस द्वीपक्षीय दौरे पर भारत पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 4-2 से शिकस्त दी थी। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 168 रनों से जीत हासिल करते हुए दो मैचों की सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की थी.

मैच जीतने पर हुआ पथराव

शाहिद अफरीदी ने इसी दौरे की बातचीत पर कहा, कि भारत में हमारे लिए काफी दबाव का माहौल था। जब हम चौके और छक्के लगाते तो दर्शक हमारे लिए ताली नहीं बजाते थे। उन्होंने अब्दुल रज्जाक को याद दिलाते हुए कहा। कि यदि रज्जाक को याद हो तो, जब हमने बेंगलुरु टेस्ट में भारत को हराया, तो हमारी टीम बस पर पथराव हुआ था।

पाकिस्तान को भारत में विश्वकप जीतना चाहिए

शाहिद अफरीदी ने कहा, कि हमारी टीम को विश्वकप खेलने के लिए भारत जरूर जाना चाहिए। मैं पाकिस्तान को वर्ल्डकप का बॉयकाट नहीं करना चाहिए। अफरीदी ने कहा, कि हमारी टीम को भारत में खेलने के लिए जाना चाहिए। और जीतकर वापिस लौटना चाहिए।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.