Delhi Budget: दिल्ली का बजट रोकने पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, केंद्र और एलजी पर बरसे केजरीवाल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को आखिर कार मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि बजट 22 या 23 मार्च तक पेश होगा. वहीं बजट को अंतिम सहमति के लिए राष्ट्पति के पास भेजा जाएगा. वहीं राष्ट्रपति से सहमति मिलने के बाद बजट को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जा सकेगा.

0

Delhi Budget: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बजट (Budget) को आखिर कार मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि बजट 22 या 23 मार्च तक पेश होगा. वहीं बजट (Budget) को अंतिम सहमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. वहीं राष्ट्रपति से सहमति मिलने के बाद बजट को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जा सकेगा.

केजरीवाल का फूटा गुस्सा

वहीं बजट को पहले रोकने और फिर बाद में पास करने पर सीएम केजरीवाल (CM Kajriwal) विधानसभा में गुस्से में दिखे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर तंज कसा. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है. बजट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया. इसी के साथ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली का बजट (Delhi Budget) रोककर क्या मिला. सिर्फ अहंकार सिद्ध करने के अलावा कुछ नहीं हुआ. इसी के साथ केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) पर भी निशाना साधते हुए नजर आए जहां उन्होंने कहा कि, केंद्र को बजट (Budget) पर आपत्ति का अधिकार नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र ने दिल्ली का बजट (Delhi Budget) रोका है.

बजट रोकने की वजह

बजट रोके जाने पर बीजेपी ने वजय बताई कि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने समय पर उन सवालों का जवाब नहीं दिया था. जो उनसे पूछे गए थे. जिसके बाद अब वे बहाने बनाकर ‘विक्टिम कार्ड’ (Victim Card) खेलने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों की भूमिका पर पहले ही सर्वोच्च न्यायालय में मामला चल रहा है

झगड़े नहीं होते तो होती तरक्की

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बोला कि, अगर  दिल्ली में रोज के झगड़े नहीं होते. तो दिल्ली में 10 गुना तरक्की हो जाती. दिल्ली में रोजाना 17 हजार लोगों को योगा करवाते थे. प्रधानमंत्री जी ने कहकर योगा क्लास बंद करवा दी. इसी के साथ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि शिक्षा व्यवस्था की तारीफ पूरे देश और दुनिया में होती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.