Earthquake: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लोगों की मौत

मंगलवार को अफगानिस्तान में हिंदुकुश इलाके में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके झटको ने पाकिस्तान से लेकर भारत तक को हिलाकर रख दिया था. जिसके बाद भारत में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित रखने के लिए खड़े हो गए. वहीं पूर्व दिल्ली भूकंप के चलते मकान के झुकने की भी खबर आई.

0

Earthquake: मंगलवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में हिंदुकुश इलाके में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके झटको ने पाकिस्तान (Pakistan) से लेकर भारत (India) तक को हिलाकर रख दिया था. जिसके बाद भारत में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित रखने के लिए खड़े हो गए. वहीं पूर्व दिल्ली भूकंप (Delhi Earthquake) के चलते मकान के झुकने की भी खबर आई.

भारत तक महसूस किए गए झटके

इस भूकंप (Earthquake) ने भारत (India) को तो बस डराया था. लेकिन केंद्र रहे अफगानिस्तान (Afghanistan) में भूकंप (Earthquake) से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ पाकिस्तान (Pakistan) में भी 8 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. और 160 लोग जख्मी भी हुए हैं. आपको बता दें कि भूकंप की भविष्यवाणी डच शोधकर्ता ने पहले ही कर दी थी.

भूकंपीय क्षेत्रों में दिल्ली का जोन-4

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली (Delhi) भूकंपीय क्षेत्रों के जोन 4 (Zone-4) में आता है. जोन चार में आने का मतलब अगर दिल्ली में भूकंप (Delhi Earthquake) आता है तो वे एक भी भारी झटका बर्दाश्त नहीं कर सकती. क्योंकि दिल्ली (Delhi) हिमालय (Himalayas) के पास है जो भारत और यूरेशिया जैसी टेक्टॉनिक प्लेटों के मिलने से बना था. धरती के अंदर इन प्लेस्ट में होनें वाली हलचल की वजह से दल्ली, कानपुर (Kanpur) और लखनऊ (Lucknow) जैसे इलाकों को भूकंप (Earthquake) का खतरा सबसे ज्यादा है.

6 से ज्यादा तीव्रता नहीं झेल पाएगी दिल्ली

अगर दिल्ली में छह से ज्यादा तीव्रता (6 Intensity) का भूकंप आता है तो, दिल्ली (Delhi) में बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हो सकती है. ऐसा भू-विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences Government of India) का कहना है. क्योंकि दिल्ली में आधे से ज्यादा इमारतें इस तरह के झटके को नहीं झेल पांएगी. वहीं दूसरी ओर ज्यादा आबादी की वजह से बड़ी संख्या में जान की हानि भी हो सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.