Chhatarpur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, धमकाने के साथ कई मामलों में था मामला दर्ज

छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल उनपर शादी-समारोह में लोगों को धमकाने के आरोप था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा थी. वायरल वीडियो के तूल पकड़ते ही आरोपी शालिगराम को गिरफ्तार कर लिया.

0

Chhatarpur News: छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई शालिगराम गर्ग (Shaligram Garg) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. दरअसल उनपर शादी-समारोह में लोगों को धमकाने के आरोप था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा थी. वायरल वीडियो के तूल पकड़ते ही आरोपी शालिगराम (Shaligram Garg) को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) है. इस धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) है. वहीं शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग (Shaligram Garg) ने 11 फरवरी को गढ़ा में एक शादी समारोह में हंगामा कर दिया था. जिलमें वे हाथ में बंदूक और मुंह में सिगरेट लेकर लोगों को धमकाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मामले पर लोगों का कहना है कि. शादी समारोह के दौरान उस घर में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई गंदी गंदी गालियां देने लगे और मारपीट भी करने लगे. इसी के साथ लोगों ने ये भी बताया कि इस दौरान शालिगराम (Shaligram Garg) शराब के नशे में था. जहां आरोपी ने बारातियों के साथ भी घर में घुसकर मारपीट की.

तूल पकड़ता देख पुलिस हुई सतर्क

मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी शालिगराम गर्ग (Shaligram Garg) के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया था. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि शालिगराम (Shaligram Garg) ने जो भी किया वो गलत है. हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे. हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.