Cervical Cancer Treatment: अब सर्वाइकल कैंसर का इलाज मात्र 40 से 60 रूपये में

सर्वाइकल कैंसर का हर चौथा मामला भारतीय महिलाओं में से सामने आता है. वहीं इससे एक तिहाई मौतें भारत में ही होती हैं. ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं को सबसे ज्यादा होता है.

0

क्या आपको पता है कि भारत में हर साल 35 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवा देती है… लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा क्योंकि भारत ने इसका तोड़ मात्र 40 से 60 रुपये में निकाल लिया है… जिससे अब हर साल हाजरों लोगों को इसका फायदा मिलेगा… आइए बताते हैं कैसे

भारत मेडिकल फिल्ड में दिन ब दिन तरक्की कर रहा है… क्योंकि हाल में भारत की कोविड वैकिन ने देश, दुनिया में वायरस से लड़ने में मिसाल पेश की थी… जिसके बाद भारत ने अब सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन बना ही है… जिसका नाम (सर्ववैक ‘CERVAVAC’) है… गृहमंत्री अमित शाह ने इस वैक्सीन को लॉन्च किया है… ये वैक्सिन पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी SII के सहयोग से बनी है… जिसके जल्द सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा…

इस वैक्सिन के आते ही कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर ये सर्वाइकल कैंसर क्या होता है… सर्वाइकल कैंसर HPV से होता है… 95 प्रतिशत से ज्यादा सर्वाइकल कैंसर का कारण HPV ही होता है… HPV के 100 से ज्यादा टाइप्स होते हैं… HPV फिजिकल संबंध बनाने से फैलता है… कई लोगों में फिजिकल संबंध बनने के तुरंत बाद HPV फैल जाता है… जिससे सर्वाइकल कैंसर हो जाता है…वहीं अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है…मगर देर होने पर या संक्रमण फैलने पर मौत भी हो सकती है…

सर्वाइकल कैंसर का हर चौथा मामला भारतीय महिलाओं में से सामने आता है… वहीं इससे एक तिहाई मौतें भारत में ही होती हैं… ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं को सबसे ज्यादा होता है… कहा जाता है कि भारत में हर साल करीब 80 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होता है…जिसमें से 35 हजार महिलओं की इससे मौत हो जाती है…

WHO का कहना है कि जो महिला, पुरुष ज्यादा सेक्सुअली एक्टिव होते हैं… वे कभी भी HPV से संक्रमित हो सकते हैं…वहीं कुछ लोग एक से ज्यादा बार भी संक्रमित हो सकते हैं… लेकिन 90 फीसदी मामलों में संक्रमण अपने आप ही खत्म भी हो जाता है… एक स्वस्थ महिला में सर्वाइकल कैंसर विकसित होने में 15 से 20 साल का वक्त लग सकता है… अगर किसी महिला का इम्युन सिस्टम कमजोर है या फिर वे HIV से पीड़ित है तो उन महिलाओं में 5 से 10 साल में ही सर्वाइकल कैंसर विकसित हो सकता है… WHO के मुताबिक HIV से पीड़ित महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा 6 गुना ज्यादा होता है…

सर्वाइकल कैंसर होने में कई सालों का समय लग जाता है… इसलिए शुरुआत में इसके लक्षणों का पता नहीं चल पाता… सर्वाइकल कैंसर होने पर आमतौर पर जननांग से ब्लीडिंग ज्यादा होती है… सर्वाइकल कैंसर होने पर , यूरिन इन्फेक्शन, यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग, वजाइनल इन्फेक्शन, वजाइनल डिस्चार्ज, पैरों में सूजन, वजन कम होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं… शुरुआत में ही अगर बीमारी का पता चल गया तो इससे पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है…

इस साल जून में वैक्सीन के बाजार में आने की उम्मीद है…वहीं इस वैक्सीन को केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में शामिल किया है… टीकाकरण अभियान के तहत इस वैक्सिन के शामिल होने से ये वैक्सीन 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में दी जाएगी…

योजना के तहत इस वैक्निस की कीमत लगभग 40 से 60 रुपए की होने का अनुमान लगाया जा रहा है… यानी अब 40 से 60 रुपये के में व्यक्ति की जान बचाई जा सकेगी…

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.