सस्ता होगा व्यापार…! G20 बैठक में भारत, अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हो सकती है इस मुद्दे पर बातचीत

0

G20 summit: जी20 की इस बैठक में अमेरिका, सऊदी अरब और अमेरिका के बीच रेल और बंदरगाह कनेक्टिविटी जल्द हो सकती है. आपको बता दें कि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, अमेरिका और सऊदी अरब के अलावा अन्य देश संभावित बुनियादी ढांचे समझौते पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं. वहीं अगर समझौते पर मुहर लगती है तो रेल कनेक्टिविटी और बंदरगाह जुड़ने से एशियाई देशों के बीच व्यापार शुरू हो जाएगा. इस डील के तहत यूएई और यूरोप के देश भी शामिल हैं.

बाइडेन व्यापार के लिए कर सकते है बातचीत

दिल्ली में होने जा रही जी20 की बैठक के लिए दुनिया भर से दिग्गज पहुंच रहे है. वहीं इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी पहुंचने भी भारत पहुंचने वाले है. रिपोर्ट की माने तो बाइडेन पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते है और सऊदी अरब के क्राउंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी बातचीत कर सकते है. वहीं इस दौरान व्यापार के लिए कनेक्टिविटी पर बातचीत हो सकती है. बता दें कि जी20 इसके चर्चा के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन के बेल्ट एंड रोड ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर का सामना करने के लिए बाइडेन अमेरिका को जी20 में एक निवेशक के तौर पर पेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

व्यापार में आ सकती है तेजी

बता दें कि बाइडेन मध्य पूर्व में एक व्यापक राजनयिक समझौते की तलाश में है. जिसकी वजह से वह सऊदी अरब इजराइल को मान्यता दे सकता है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर डील से शिपिंग टाइम, लागत, डीजल का उपयोग कम से कम हो सकता है. वहीं साथ ही व्यापार तेज और सस्ता होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.