Buldhana Accident: महाराष्ट्र के Buldhana में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 25 यात्रियों की जलकर मौत, कई घायल

0

Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana Accident) से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. जहां बीती रात तकरीबन डेढ़ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि रोड पर हुआ. जहां एक बस के डिवाइडर टकराने से आग लग गई. जिसमें 25 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, कई यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं. जिन्हें समय रहते बचा लिया गया है।

डिवाइडर से टकराने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, जीवित बचे लोगों ने बताया कि नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर बस पहले दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई और फिर नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिससे दरवाजा खोलने का रास्ता बंद हो गया। बस के पलटते ही उसमें आग लग गई। जिससे 25 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. वहीं, 8 लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे.

टायर फटने से हुआ भीषण हादसा

खबर है कि ये पूरा हादसा टायर फटने के कारण हुआ है. वहीं स्थानीय डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इस पर बयान देते हुए बताया है कि शुक्रवार देर रात समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर 3 यात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे 25 यात्री बस में ही जिंदा जल गये.

उन्होंने बताया कि 8 यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. जिससे उसकी जान बच गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बुलढाणा (Buldhana Accident) सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में बस का ड्राइवर बाल-बाल बच गया है. जिसके मुताबिक ये हादसा टायर फटने की वजह से हुआ.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.