साउथ फिल्मों में नजर नहीं आएंगे बॉलीवुड एक्टर! तमिल इंडस्ट्री ने जारी की चौंकाने वाली घोषणा

0

Bollywood News: पिछले कुछ समय से जहां बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. वहीं, साउथ फिल्मों का बोलबाला है. साउथ इंडस्ट्री में हर दिन कई फिल्में रिलीज होती हैं और हिंदी प्रेमी इन फिल्मों का खूब लुत्फ भी उठाते हैं. वहीं साउथ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई बॉलीवुड सितारे भी साउथ की ओर रुख कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने एक फरमान जारी किया है. जिसके  तहत दूसरी इंडस्ट्री के कलाकारों को यहां काम करने की इजाजत नहीं है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

तमिल मूवी में नहीं दिखेंगे बॉलीवुड एक्टर 

फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) ने एक आदेश जारी कर किया है. जिसके तहत तमिल इंडस्ट्री के कलाकारों को सिर्फ तमिल इंडस्ट्री में ही काम करने का मौका मिलेगा. वहीं, दूसरी इंडस्ट्री के लोगों को यहां जगह नहीं मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस घोषणा का साउथ इंडस्ट्री में भी विरोध हो रहा है क्योंकि कहीं न कहीं इस फरमान का असर इंडस्ट्री के बिजनेस पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु में ही होगी

एफईएफएसआई के इस नियम के तहत यह भी कहा गया है कि तमिल इंडस्ट्री की फिल्में केवल तमिलनाडु के भीतर ही बनाई जाएंगी. किसी दूसरे राज्य या किसी दूसरे देश में शूटिंग के लिए जाने की इजाजत नहीं है. उनका कहना है कि इस फिल्म को किसी दूसरे देश में शूट करना इंडस्ट्री से नौकरियां छीनना है और ऐसे में FEFSI का मानना है कि फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के भीतर ही की जानी चाहिए. फेडरेशन के मुताबिक, अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वैसे तमिल इंडस्ट्री के इस नियम को लेकर साउथ इंडस्ट्री में तनाव है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.