West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार 8 जुलाई को मतदान हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव के दिन भी राज्य से जबरदस्त हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। जहां मतदान शुरू होने से पहले ही 12 कार्यकर्ता की मारे जाने की खबर है। ऐसे में राज्य के कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें, कि चुनाव से पहले ही बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बूथ पर कब्जा कर लिया है. जिसके चलते पहले कुचबिहार और फिर बेलडांगा में हिंसा हुई।
पंचायत चुनाव में हुई कार्यकर्ताओं की हत्या
पंचायत चुनाव के बीच भी पश्चिम बंगाल में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात कुचबिहार के तूफानगंज में टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. वहीं टीएमसी ने इस हत्या का आरोप बीजेपी कार्यकर्ता पर लगाया है. इसके साथ ही मुर्शिदाबाद में भी कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें मौत का आंकड़ा फिलहाल 12 तक पहुंच गया है। इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि बंगाल चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन हुलाशपुर में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंगाल से लगातार आ रहे हिंसा के मामले
बता दें, 8 जुलाई को होने वाले बंगाल पंचायत चुनाव से पहले भी राज्य में कई हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। ऐसे में चुनाव के दौरान भी बंगाल के कुचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की खबर है वहीं मतपत्रों में भी आग लगा दी गई है। इसके साथ ही मतदान से पहले मुर्शिदाबाद के डोमकल में भी फायरिंग की भी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ये गोली टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चलाई थी।