Madhya Pradesh चुनाव को लेकर BJP की रणनीति तैयार, चार राज्यों के विधायकों का लगेगा राज्य में जमघट
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर सभी दलों ने अपना कमर कस लिया है. वही सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे है. भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव को लेकर बड़ी संजीदगी के साथ काम कर रही है. भाजपा ने ये फैसला लिया है की आने वाले चुनाव के प्रचार के लिए चार राज्यों के बीजेपी विधायकों को जिम्मेदारी सौपीं गई है. भाजपा ने ये रणनीति हर विधानसभा के कैंडिडेट को टिकट देने के लिए अपनाया है. भाजपा ने सीनियर लीडर भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
चार राज्यों के विधायक मप्र में करेंगे चुनाव प्रचार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हाईकमान ने फैसला लिया है की गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और बिहार भाजपा विधायक चुनाव से पहले कुछ दिनों के लिए राज्य में रहेंगे. इन विधायकों को मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के सर्वे की जिम्मेदारी सौपी जाएगी. इस काम के लिए उन विधायकों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनको चुनाव मैनेजमेंट में काफी अनुभव है।
ये भी पढ़ें- Independence Day पर Urfi Javed ने पहने ऐसे कपड़े, लोगों ने कहा ‘कही अभिनेत्री का आईडी हैक तो नहीं हो गया है’
विधायकों का क्या होगा काम
जाहिर सी बात है जब दूसरे राज्यों के विधायकों बुलाया गया है, तो कुछ बड़ा रणनीति तैयार करना होगा. प्रदेश में बीजेपी के कुल 127 विधायक है, जिसमे 30 मंत्री पद पर बैठे है. खबर है की इन विधायकों और मंत्रियों के विधानसभा में जाकर सर्वे किया जाएगा. जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी की मौजूदा विधायक से लोग खुश है या नहीं है. माना जा रहा है की उसी के तर्ज पर भाजपा आने वाले चुनाव में अपना टिकट वितरण करेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल विधायकों के इलाको में विशेष सर्वे का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें- Tricolour Disrespect: स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय तिरंगा का अपमान, यूक्रेनी गायिका Uma Shanti के खिलाफ FIR दर्ज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.