Jasprit Bumrah की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, जल्द नीली जर्सी में खेलते आएंगे नजर!

0

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जहां उनके जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और लगातार नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. खबर है कि वह आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि स्टार गेंदबाज सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर हैं.

एक बार फिर ब्लू जर्सी दिखेंगे बुमराह

गौरतलब है कि पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 और आईपीएल भी नहीं खेल सके थे. न्यूजीलैंड में उनकी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई. वहीं अब खबर आ रही है कि वह इंजरी से उबर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लगातार नेट सेशन ले रहे हैं. वहीं खबर है कि भारतीय चयनकर्ता आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह की मौजूदगी पर विचार कर सकते हैं. बता दें कि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह.

रोजाना 10 ओवर गेंदबाजी करते हैं बुमराह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने अपनी पूरी फिटनेस के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह फिलहाल हर दिन 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद गेंदबाजी शुरू कर दी है. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी एनसीए में बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.