सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने टेके घुटने, मात्र 193 रनों पर हुई ऑलआउट

0

Asia Cup 2023:एशिया कप सुपर-4 के पहले मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश की बीच खेला जा रहा है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पसीने छुड़ा दिए है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शाकिब की टीम को 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट कर दिया.

हारिस रउफ की आई आंधी

बता दें कि सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पानी पीला दिया है. पूरी टीम को 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट कर दी. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. हारिस ने 6 ओवर में 19 रन दिए. वहीं, नसीम शाह ने 5.4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.बता दें कि शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार और फहीम को एक-एक विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- India Vs Bharat के लड़ाई में Pakistan की एंट्री, रिपोर्ट्स के अनुसार UN में INDIA नाम पर ठोकेगा दावा!

शाकिब और मुशफिकुर ने खेली अर्धशतकीय पारी

वहीं, बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रन बनाए. उन्होंने इस अर्धशतकीय पारी में 57 गेंदो का सामना किया. वहीं मुशफिकुर रहीम ने 87 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई.वहीं, लिटन दास और शमीम ने 16-16 रन बनाए. पाकिस्तान के गेंदाबाजों ने पूरी टीम को मात्र 193 रन पर सिमेट दिया. हारिस और नसीम शाह ने शानदार गेंदाबाजी की.

चोटिल हुए नसीम शाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फील्डिंग के करते हुए गिए. जिसके बाद वो चोटिल हो गए. नसीम इतनी तेज़ी से गिरे कि उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar के घर होगी समन्वय समिति की बैठक, Sanjay Raut ने बताई मीटिंग की बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.