Babri Masjid Controversy: NCERT की किताबों में बदले बाबरी मस्जिद के नाम पर फुटा असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा, सुप्रीम कोर्ट की बात दिलाई याद

0

Babri Masjid Controversy: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने 12वीं और 11वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की किताब में कई बड़े बदलाव किए हैं। उसमें एनसीईआरटी ने 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की किताब ‘बाबरी मस्जिद’ शब्द को हटा दिया है उसके स्थान पर ‘तीन गुंबद वाली संरचना’ शब्द का उपयोग किया गया है। इस बारे में अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एनसीईआरटी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

बाबरी मस्जिद बदले हुए नाम पर भड़के औवेसी 

एआईएमआईएम प्रमुख और मौजूदा हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि एनसीईआरटी ने बाबरी मस्जिद की जगह “तीन गुंबद वाली संरचना” शब्द लिखने का फैसला किया है। इसने अयोध्या के फैसले को “सर्वसम्मति” का उदाहरण बताने का भी फैसला किया है. ओवैसी ने आगे कहा कि भारत के बच्चों को पता होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस को “घोर आपराधिक कृत्य” कहा है। इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के बच्चों को पता होना चाहिए कि साल 1949 में एक चालू मस्जिद को अपवित्र किया गया और फिर 1992 में भीड़ ने उसे ध्वस्त कर दिया. ऐसे में एनसीईआरटी को आपराधिक कृत्यों का महिमामंडन करते हुए बड़ा नहीं होना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बात ये है कि एनसीईआरटी की पुरानी पुस्तक में बाबरी मस्जिद को 16वीं सदी की मस्जिद के रूप में प्रस्तुत किया गया था, जिसे मुगल बादशाह बाबर के जनरल मीर बाकी ने बनवाया था। हालांकि, अब, इसे ‘तीन गुंबद वाली संरचना’ के रूप में चैप्टर में दर्शाया गया है, जिसे साल 1528 में श्री राम के जन्मस्थान पर बनाया गया था, लेकिन संरचना के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों में हिंदू प्रतीकों और अवशेषों का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन किया गया था। इसके विपरीत, एनसीईआरटी की पुरानी पुस्तक में दो पन्नों से अधिक फैजाबाद (अब अयोध्या) जिला कोर्ट के आदेश पर फरवरी 1986 में मस्जिद के ताले खोले जाने के बाद ‘दोनों तरफ’ की प्रतिबंध की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर की एक्स गर्लफ्रेंड कि हत्या, लोग मज़े से बनाते रहे वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.