नाबालिग के साथ सेना अधिकारी के परिवार की हैवानियत, पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
Assam News: असम में भारतीय सेना के एक मेजर और उसकी पत्नी द्वारा मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। असम पुलिस ने मेजर और उसकी आरोपी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया गया है. गिरफ्तार किए गए सेना अधिकारी की पहचान शैलेंद्र यादव के तौर पर हुई है। जबकि उसकी पत्नी का नाम किमी रालसन है. जो हफलॉन्ग की रहने वाली है। जहां शैलेंद्र की पहले पोस्टिंग थी. यहीं दोनों ने 2 साल पहले शादी की थी. पीड़ित लड़की की मां ने बताया, कि जब वह घर आई तो मैं उसे पहचान ही नहीं पा रही थी। पीड़ित लड़की की उम्र महज 16 साल बताई जा रही है, फौजी परिवार पिछले 6 माह से उसके उपर अत्याचार कर रहा है।
पीड़ित बच्ची ने सुनाई आपबीती
पीड़ित नाबालिग लड़की ने आपबीति में कहा, “वह मुझे कमरे में बंद करके रखती थी, और मेरे बाल पकड़कर घसीटती थी। आरोप लगाते हुए कहती थी, कि मुझे घर का काम नहीं करना आता। पीटने पर खून निकलने लगता तो वह मुझे चाटने के लिए कहती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है, कि ज्यादातर समय नाबालिग बच्ची को विर्वस्त्र रखा जाता था. कई बार उसके शरीर पर गर्म पानी भी फेंका गया. पीड़ित लड़की का दावा है, कि लड़की जब वह खाना मांगती थी तो उसे कूड़े दान से उठाकर खाना देते थे. हाल ही में पुलिस की मदद से बच्ची 24 सितंबर को वापिस अपने परिवार के पास लौटी है.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने वाली हैं Kangana Ranaut! कहा- नए सिरे से शुरू करना है करियर
पॉक्सो व SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
असम के दिमा हासाओ के एसपी मयंक कुमार ने कहा, “नाबालिग से काम कराने का मामला भी आरोपी पर दर्ज किया गया है. जिसके बाद बताया गया, कि करीब 6 महीने से नाबालिग लड़की को टॉर्चर किया जा रहा था। सेना अधिकारी फिलहाल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पोस्टेड है। आरोपी अधिकारी ने अपने परिवार की देखभाल के लिए नाबालिग बच्चों को काम के लिए रखा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एससी/एसटी व पॉक्सो एक्य के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.