पीएम मोदी पर बरसे अशोक गहलोत, बोलें राजस्थान में अपराधियों को पकड़ने के लिए लगे सिर्फ 2 घंटे, मणिपुर में 77 दिन

0

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। पीएम मोदी द्वारा मणिपुर में हुई हिंसा की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाली घटनाओं से किए जाने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. इससे पहले सीएम गहलोत के OSD भी इस मामले को लेकर बयान दे चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया, कि राजस्थान में हुए जघन्य अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में सिर्फ दो घंटे का समय लगा. जबकि मणिपुर की शर्मनाक घटना में अब तक सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में बीजेपी सरकार को 77 दिनों का समय लगा।

ये भी पढ़े: विपक्षी एकता में बड़ी सेंध, BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, अपने दम पर लड़ेंगी 2024 का चुनाव!

राजस्थान में कड़ी कानून व्यवस्था

सीएम गहलोत ने कहा, कि राजस्थान में कानून व्यवस्था अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। वहीं, गहलोत ने कहा, कि हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कोई चीज नहीं है। जोधपुर में हुए गैंगरेप के सभी आरोपियों को राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों ने महज दो घंटे में सलाखों के पीछे धकेल दिया। जबकि मणिपुर में नग्न अवस्था में घुमाने और गैंगरेप करने वाले आरोपियों में सिर्फ 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में भाजपा को 77 दिनों का समय लगा।

प्रधानमंत्री ने दिया था ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा और वहां से वायरल हुए वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। और इस मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए कहा, कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा, कि सभी अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को मजबूत करें। इस तरह की घटना चाहे राजस्थान की हो या फिर छत्तीसगढ़ की हो, या मणिपुर की हो, सभी कानून व्यवस्था कायम करें। जिससे नारी को सम्मान मिल सके।

ये भी पढ़े: Opposition Meeting: कांग्रेस ‘पीएम पद’ और ‘सत्ता’ की भूखी नहीं, खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में किया ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.