Arun Govil: कहते हैं दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर ही निकलता है. दूर दिल्ली का किला भी वहीं फतह करता है जो उप फतह करता है. लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में ठाकुर विवाद ने खूब उलझा रखा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठाकुर विवाद से भाजपा को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी क्रम में आज टीवी के राम यानी के अरुण गोविल ने भी जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी. अरुण गोविल ने ठाकुरों को मनाने के लिए मंच से संबोधित करते हुए बड़ी बात कह डाली.
क्या बोले अरुण गोविल
बता दें अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने आज मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी पत्नी भी है ठाकुर हैं और उनके गुस्सा होने पर मुझे ठकुराइन का रूप देख दिखता है. हालांकि अपनी ठाकुर बीवी को भी मना लेता हूं और आपको भी मना रहा हूं.”
ये भी पढ़ें:- INLD ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन नेताओं को मिला टिकट
कही ये बात
वहीं मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि”बाकी सबको भी मना लूंगा और वापस आऊंगा तो खूब फोटो खिचवाऊंगा और समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा.” गोविल ने आगे मेरठ वासियों से कहा कि”मेरठ को राम-राम, विरासत के साथ विकास की राह पर भारत. विकसित देश की नींव रखी जा चुकी है, हमें इसे आगे लेकर जाना है.” बता दें गोविल की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. लोग उन्हें खूब मानते है और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:- रामनवमी हिंसा पर ममता बनर्जी ने भाजपा को घेरा, उठाए ये सवाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।