त्वचा को साफ और मुलायम बनाने के लिए लगाएं ये देसी फेसवॉश, ऐसे करें इस्तेमाल चेहरा होगा साफ
Natural Face Cleanser: धूप, धुआं और प्रदूषण जिनका सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. चेहरे को साफ करने के लिए सबसे पहला कदम है फेस वॉश. इसके लिए लोग अक्सर महंगे साबुन और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स में कुछ हद तक केमिकल मौजूद होते हैं, जो चेहरे को साफ करने की बजाय उसे और नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको घर में मौजूद कुछ प्राकृतिक चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप फेस वॉश करके अपनी त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं.
हल्दी से अपना चेहरा साफ़ करें
हल्दी का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में खाना बनाते समय किया जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हल्दी एक अच्छा क्लींजर भी है. इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे को अंदर से साफ करते हैं, जिससे चेहरे पर चमक आती है.
दूध से गंदगी साफ करें
अगर आपकी त्वचा रूखी रहती है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कच्चा दूध प्राकृतिक रूप से चेहरे से मृत त्वचा की परत को हटाता है और त्वचा को बहुत मुलायम भी बनाता है.
चमकदार त्वचा के लिए शहद जरुरी
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन शहद अपने आप में एक प्राकृतिक क्लींजर है. इसे रोजाना इस्तेमाल करने से न सिर्फ त्वचा में नमी आती है बल्कि एक अलग तरह की चमक भी आती है.
ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
दही सारी गंदगी को दूर करता है
दही में पाए जाने वाले सफाई एजेंट इसे प्राकृतिक क्लींजर बनाने के लिए जाने जाते हैं. दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से सारी गंदगी दूर हो जाती है और त्वचा में चमक भी आ जाती है जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा. आप इसमें नींबू या हल्दी मिलाकर भी मालिश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.