Amritpal Singh: कार में टोल प्लाजा क्रॉस करता दिखा अमृतपाल, CCTV फुटेज आया सामने

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है. वहीं फरार होने से पहले का सीसीटीवी फुजेट सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि अमृतपाल गाड़ी में बैठकर टोल प्लाजा क्रास कर रहा है.

0

Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है. वहीं फरार होने से पहले का सीसीटीवी फुजेट (CCTV Footage) सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि अमृतपाल गाड़ी में बैठकर टोल प्लाजा (Toll Plaza) क्रास कर रहा है.

टोल प्लाजा से निकलती कार

टोल प्लाजा (Toll Plaza) से निकल रही कार में और कोई नहीं खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) है. जिसे पंजाब के 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी खोजने में लगे हुए हैं. लेकिन अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए उनकी नाक से नीचे से फरार हो गया. जिसके चलते अमृतपाल (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब से लेकर महाराष्ट्र, उत्तराखंड पुलिस तक अलर्ट मोड़ पर है.

100 से ज्यादा समर्थक गिरफ्तार

अबतक पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के 100 से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिर भी ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब भी फरार है. आपको बता दें कि 18 मार्च को पुलिस अमृतपाल (Amritpal Singh) का पीछा कर रही थी. लेकिन बावजूद इसके, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) मौका पाकर अपनी मर्सिडीज कार छोड़ ब्रेजा में सवार हो गया था. जिसके बाद भेष बदलकर अपने तीन साथियों के साथ दो बाइक पर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) फरार हो गया.

गुरुद्वारे में बदले हैं कपड़े

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के आईजी सुखचैन सिंह (IG Sukhchain Singh) गिल ने कहा कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह  (Amritpal Singh) नंगल अंबिया गांव में मौजूद गुरुद्वारा साहिब गया था. यहां अमृतपाल (Amritpal Singh) ने कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागा गया. फिलहाल टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. वहीं मदद करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रासुका के तहत मामला दर्ज

फिलहाल पंजाब पुलिस ने अमृतपाल (Amritpal Singh) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका (National Security Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं इससे पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) को चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर गंभीर आरोप थे. उसके बाकी साथी पकड़े गए तो वह कैसे भाग गया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.