Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कैंसर !, क्या कहा बाइडन के डॉक्टर ने जानिए.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कैंसर होने से बाल बाल बचे हैं. दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने से पिछले महीने घावयुक्त कैंसर था. जिसे डॉक्टर ने पिछने महीने हटा दिया है. जिसकी जानकारी खुद व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने दी.

0

Joe Biden:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कैंसर (Joe Biden Cancer) होने से बाल बाल बचे हैं. दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के सीने से पिछले महीने घावयुक्त कैंसर था. जिसे डॉक्टर ने पिछने महीने हटा दिया है. जिसकी जानकारी खुद व्हाइट हाउस (White House) के डॉक्टर ने दी.

हटा दिए गए कैंसर के घाव

व्हाइट हाउस (White House) के डॉक्टर केविन (Dr. Kevin O’Connor) ने बताया कि 16 फरवरी को राष्ट्रपति (President) की शारीरिक जांच के दौरान सभी कैंसर (Cancer) के घाव को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है. जिसके बाद से बाइडेन (Joe Biden) अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वे अब रोजमर्रा की अपने काम को पूरी तरह से अंजाम दे रहे हैं.

राष्ट्रपति निरंतर जांच कराते रहेंगे

डॉक्टर (Dr. Kevin O’Connor) ने बताया कि राष्ट्रपति (President) के सीने में जिस जगह से घाव निकाला गया था वे अब पूरी तरह ठीक हो गया है. अब बास राष्ट्रपति (President) त्वचा की निरंतर जांच कराते रहेंगे. आपको बता दें कि बाइडन (Joe Biden) न तो शराब पीते हैं और न ही तंबाकू का सेवन करते हैं. वे हफ्ते में पांच बार व्यायाम भी करते हैं

चुनाव की घोषणा के पहले कराई थी जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) बनने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बाइडन (Joe Biden) है. जिन्होंने 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा करने से पहले चेकअप करवाया था. इस दौरान डॉक्टर ने कहा था कि राष्ट्रपति (President) ड्यूटी के लिए फिट हैं.

कैंसर से बेटे के हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि बाइडन (Joe Biden) के बेटे ब्यू की 2015 में दिमाग में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही जो बाइडेन अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता में थे. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर जो बाइडेन ने ऑपरेशन करवाना ठीक समझा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.