महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच Ajit Pawar बने NCP अध्यक्ष, चाचा Sharad Pawar को पद से हटाया

0

Maharashtra Political Crisis:  महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे का सियासी संकट जारी है. बुधवार को इस सियासी लड़ाई में नया मोड़ आ गया है. बता दें अजित पवार ने चाचा शरद पवार को NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसी के साथ वह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. इसका ऐलान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी लोगों के कल्याण के उद्देश्य से दूर जा रही है, इसलिए शरद पवार की जगह अजित पवार को अध्यक्ष चुना जाता है.

निर्वाचन आयोग पहुंची पवार गुट की लड़ाई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई निर्वाचन आयोग के दरवाजे तक पहुंच गयी है. जहां अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह ने 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किये हैं. बता दें निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार खेमे ने ये साफ़ कर दिया है कि आयोग कोई भी निर्देश पारित करने से पहले उनकी बात जरुर सुनें.

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना शरद पवार द्वारा साल 1999 में की गयी थी. वहीं अब पार्टी पर मालिकाना हक़ को लेकर अजित पवार 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं.

पवार गुट ने ठोका पार्टी पर अपना दावा

महाराष्ट्र के बाघी उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल के साथ पार्टी पर अपना दावा ठोका है. वहीं शरद पवार भी असली राकांपा होने का दावा कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके अलावा शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी पत्र लिखकर शपथ लेने वाले नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.