Air Purifier प्रदूषण से राहत दिला सकता है! AIIMS के पूर्व निदेशक ने बताई सच्चाई!

0

Air Purifier:शुद्ध हवा प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन लगता है कि दिल्ली-एनसीआर में यह नियम लागू नहीं होता. यहां बढ़ते एयर पॉल्यूशन ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इस प्रदूषण से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं. जहां कुछ लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं तो वहीं कुछ एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर साफ हवा लेना चाहते हैं. हालांकि एयर प्यूरीफायर को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया ने स्थिति साफ करने की कोशिश किया है.

डॉ. गुलेरिया से बातचीत

डॉ. गुलेरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि एयर प्यूरीफायर उतने प्रभावी नहीं हैं. वह बहुत कारगर नहीं हो सकता, हालांकि ये एक अस्थायी समाधान हो सकता है. डॉ. गुलेरिया ने आगे कहा कि कुछ डेटा हैं, जो कहते हैं कि एयर प्यूरीफायर कुछ हद तक हेल्प कर सकता हैं.  हालांकि लोग सोचते हैं कि यदि हम रात को सोते समय बंद कमरे में एयर प्यूरीफायर का यूज करें तो एक्यूआई थोड़ा कम हो जाता है. इससे सांस में राहत मिल सकती है. हालांकि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

वायु प्रदूषण से बचने के उपाय

डॉ. गुलेरिया ने वायु प्रदूषण से बचने के लिए बचने के लिए कुछ सावधानियों भी बताई है. उन्होंने कहा कि हाई रिस्क वाले ग्रुप्स- जिनमें महिलाएं और बच्चे, हृदय रोगी और कम इम्यूनिटी वाले लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. अगर बाहर जाना जरूरी है तो उन्हें मास्क का यूज करना चाहिए. उन्हें दिन में घर से निकलना चाहिए क्योंकि धूप में तुलनात्मक रूप से प्रदूषण कम होता है. सुबह व शाम को ठंड ज्यादा होने पर ग्राउंड लेवल पर पॉल्यूशन अधिक होता है. वरिष्ठ नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वे सुबह जल्दी या देर शाम को सैर पर न जाएं. वे धूप खिलने के बाद ही सैर पर जाएं.

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.