Elvish Yadav Meet CM Manohar Lal: बिग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव अपने गृह राज्य आ चुके है. आज एल्विश यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलकात किया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिग बॉस का ख़िताब जितने पर एल्विश यादव को बधाई दिया।
गौरतलब है की गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद बिग बॉस का ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया था.
हर क्षेत्र में हरियाणवियों का दबदबा जारी– मुख्यमंत्री खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ मुलाकात की एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. मुख्यमंत्री ने तस्वीर साझा करतें हुए लिखा कि ‘हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है… बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की..उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं..’ इस फोटो में एल्विश यादव काफी सरल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है और वो सीएम खट्टर से बुके लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है…
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की।
उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/1UG4jwIf1q
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 18, 2023
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बताया अपने दिल्ली दौरे का मकसद कहा- आजकल अफवाहों का दौर…
पहली बार वाइल्ड कार्ड को मिली बिग बॉस में जीत
यूटूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी. लेकिन शो में उनके जाते ही चार चांद लग गए. एल्विश की एंट्री के बाद शो की चारों तरफ चर्चा होने लगी. शो में एल्विश के सिस्टम और गेम को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया कि वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद वो शो के विनर बने और एक नया इतिहास रच दिया. हालांकि शो में यूट्यूबर फुकरा इंसान यानि अभिषेक ने उनको कड़ी टक्कर दी थी. वहीं मनीषा रानी भी टॉप 3 तक पहुंचकर शो से बाहर हुई थी.
ये भी पढ़ें- एशिया कप में IND Vs PAK मैच के टिकट तुरंत बिके, टिकटों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.