चीन में 8 नए कोविड वायरस ने दी दस्तक, कभी भी दुनिया में मचा सकते हैं तबाही, पढ़ें पूरी खबर

0

Covid 19 New Virus: दुनिया अभी कोरोना महामारी से पूरी तरह उभर भी नहीं पाई है, ऐसे में उससे भी ज्यादा बुरी खबर सामने आ गई है. चीन में 8 नए वायरस का पता चला है. जिसमें से एक कोविड के परिवार से है. एक्सपर्ट का कहना है कि नए वायरस मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है.

कोरोना फैमिली वायरस CoV-HMU-1

इन वायरस का पता चलने के बाद इन पर प्रयोग किया जाएगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि मानव पर इनका क्या प्रभाव पड़ सकता है. इन्हें जांच करने के लिए लेबोरेटरी में भेजा गया है. इन खोजे गए वायरस में से एक वायरस कोरोना फैमिली से जुड़ा है, जिसे एक्सपर्ट्स ने CoV-HMU-1 नाम दिया है. इसके अलावा खोजे गए 8 वायरस में से दो नए पेस्टीवायरस (Pestivirus) शामिल हैं, जो पीले बुखार और डेंगू से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

दो नए वायरस की पहचान

एक नया एस्ट्रोवायरस जो उस वायरस का ही एक परिवार है जो पेट में कीड़े जैसे इंफेक्शन का कारण बनता है. वहीं दो नए पार्वोवायरस (Canine parvovirus), जो फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकते हैं. दो नए पैपिलोमावायरस (Papillomavirus), एक परिवार पैथोजन रोग जो लोगों में रिप्रोडक्टिव ऑर्गन मस्से और कैंसर का कारण बन सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने नए पेस्टीवायरस और पार्वोवायरस की खोज को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया है क्योंकि वे एडवर्ड्स की लंबी पूंछ वाले बडे. चूहे और सिक्किम चूहे की प्रजातियों में पाए गए थे. इनमें से एक किसी को भी पहले इस तरह के वायरस को आसरा देने के लिए नहीं जाना जाता था.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.