Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस की बढ़ी टेंशन, IPL में तेज गेंदबाज नहीं कर पाएंगे बॉलिंग, 2022 टी20 वर्ल्ड में ली थी हैट्रिक !

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. लेकिन आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर है. टीम का लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. जिससे उनके शुरुआती मुकाबलों से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें कि चोटिल हुए खिलाड़ी का नाम जोशुआ लिटिल है. जो आयरलैंड की ओर से खेलते हैं. पिछली साल जोशुआ ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

0

Gujarat Titans: आईपीएल (IPL) देखने वालों के लिए एक बुरी खबर है. इस बार आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि इस बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी शायद खेलते ना दिखे. जिससे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की परेशानी बढ़ गई है.

ओपनिंग से पहले गुजरात चैंपियन को झटका !

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने से पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बुरी खबर है. टीम का लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. जिससे उनके शुरुआती मुकाबलों से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है. आपको बता दें कि चोटिल हुए खिलाड़ी का नाम जोशुआ लिटिल (Joshua Little) है. जो आयरलैंड (Ireland) की ओर से खेलते हैं. पिछली साल जोशुआ (Joshua Little) ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

4.4 करोड़ में खरीदा था

IPL की 16वें सीज़न की नीलामी ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है. इसी नीलामी में इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन सबसे महंगे बिके. वहीं मिनी ऑक्शन में आयरलैंड (Ireland) के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) पर भी पैसों की बारिश हुई. जोशुआ लिटिल (Joshua Little) आईपीएल (IPL) नीलामी में बिकने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने थे. जोशुआ लिटिल (Joshua Little) को 4.4 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खरीदा था. जोशुआ को SA20 के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) हो गई थी. जिसके चलते वे पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में नहीं खेलेंगे. फिलहाल जोशुआ (Joshua Little) का इलाज के लिए अपने घर गए हैं

शानदार गेंदबाजी से जीता था दिल

जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए थे. आपको बता दें कि जोशुआ (Joshua Little) ने अब तक आयरलैंड (Ireland) के लिए 25 वनडे में 38, वहीं 53 टी20 में उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.