Raj Babbar: हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने g23 के नेता राज बब्बर को गुरुग्राम सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया आज गुरुग्राम से राज बब्बर ने नामांकन भी दाखिल किया इस दौरान राज बब्बर के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे नामांकन के बाद गुरुग्राम में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया इस जनसभा में राज बब्बर ने जनता को संबोधित किया उन्होंने जनता से कई फायदे भी किया
भरा नामांकन
गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी और मशहूर अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अगर समस्याओं का अंबार है तभी मुझे वोट देना अगर यहां कोई समस्या नहीं है तो मुझे वोट मत देना इसके साथ ही राज बब्बर ने बाहरी प्रत्याशी के मामले में भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि ना मैं बाहरी हूं ना मैं भारी हूं मैं लोगों के दिलों में जगह बनाई है
कही ये बात
राज बब्बर ने आगे कहा कि जब बरसात आती है तो गुरुग्राम में नाव चलती है. क्या यही मिलेनियम सिटी है. दुनिया भर में गुरुग्राम की पहचान है. बरसात में जब नाव चलती होगी तो दुनिया में गुरुग्राम की छवि क्या बनती होगी, बताने की जरूरत नहीं है. बता दे गुरुग्राम की सीट से राज बब्बर को कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही उम्मीद बनाने का ऐलान किया है राज बब्बर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ जी 23 के ग्रुप का हिस्सा
थे