‘मैंने ही साक्षी को मारा…’, साहिल ने कबूला गुनाह, लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

0

देश में लव जिहाद केवल एक मुद्दा बन कर नहीं रह गया बल्कि एक सबसे बड़ी समस्या को घर भी कर रहा है क्योकिं इसकी आग में कूदने वाला व्यक्ति सिर्फ जख्मी नहीं बल्कि उसका जीवन तहस नहस हो जाता है क्योकि लव जिहाद के आड़ में न जाने कितने जुर्म ने दस्तक दी न जाने कितनो कि जिंदगियां बरबाद हुई…लव जिहाद के नाम पर दूसरे धर्म की लड़की को फसाना और फिर अपराध को अंजाम देना आज एक पेशा बन गया है… इसको लेकर वर्ष 2008 से जंग छिड़ी है कानून भी बने है मगर फिर भी आज हर किसी को ऐसे मुद्दे कानो में पड़ जाते है…और हैरान भी करते है और तकलीफ भी देते है कि देश की दिशा जो विकास की प्रगति की ओर आगे तो बड़ रही है मगर न जाने इन अपराधो के काले साए में कहा घिरती चली जा रही है….पिछले कुछ वर्षों से ‘लव जिहाद’ सुर्खियों में बना हुआ है। कथित तौर पर केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक,हरियाणा सहित कई राज्यों में लव जिहाद के मामले सामने आते रहे हैं…..देश में एक बार फिर इस मुद्दे को हवा मिल रही है क्योकिं दिल्ली में जिस तरह से एक युवक बेहरमी से एक युवती को चाकू के वार से उसकी हत्या कर देता यह बात सिर्फ सुनकर रुह काप जाती है और दहशत के साए में हर किसी को ढकेल देती है मगर क्या आप जानते है यह पूरा मामला भी लव जिहाद के तार से जोड़ कर आका जा रहा है…. लेकिन यह पहली मरतबा नहीं जब इस तरह के जघन्य अपराध हमारे सामने आ रहे हो लव जिहाद के तमाम मामले जिनको सुनकर सिर्फ रुह ही नहीं बल्कि क्रोध भी आता है कि क्या प्यार नाम के इस खुबसूरत से शब्द को तबाह करके रख दिया है…..अगर बीते 10 सालो के आकड़ो की बात करे तो 2020 के एनसीआबी की रिपोर्ट यह बात कहती है कि लगभग 4,500 लड़कियों को लव जिहाद का निशाना बनाया गया है। इसके अलावा हिंदू जनजागृति का भी आरोप था कि केरल में 30,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया है….क्या हुआ हैरानी हुई न यह आकड़ा तो मात्र बीते 10 सालो का है अगर हाल ही की बात करे तो इन मामलो में केवल इजाफा देखा गया है…..ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है बीते वर्ष झांरखंड में एकतरफा प्यार के खातिर शाहरुख नाम के लड़के ने 17 साल की लड़की उसी के घर में जिंदा जला डाला वो लड़की अस्पताल में 5 दिन जिंदगी और मौत के बीच झूझती रही मगर वह लड़की यह जंग हार गई…..प्यार का खुमार,या जिद,जबरन किसी को अपने वश में करना आखिर लव जिहाद नहीं तो क्या है….यह मामला सिर्फ एक नहीं है हाल ही मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने का मामला भी इसी तार से जोड़ कर देखा जा रहा है तुनिशा की मां ने उसके बॉयफ्रेड शीजान पर आरोप लगाया हलाकि मामले की जांच चल रही है वहीं एक दिलदहलादेने वाली खबर तब सामने आई जब एक तौफीक नाम के लड़के ने सरेआम एक लड़की को गोली मार के हत्या कर दी और यह मामला भी लव जिहाद का था यह पूरी घटना सीसीटीवी मैं कैद हुई थी यह बात आज दोबारा हम क्यो दोहरा रहे यह जानने वाला विषय है क्योकि जहां एक और लवजिहाद को लेकर देश में कानून बना है अगर कोई अपराधी इस अपराध की श्रेणी आता है तो बकायादा 10 साल की सजा का प्रवाधान उसके साथ जुर्माने भी देना पड़ता है लेकिन उसके बाद भी इन मामलो में केवल अबतक बढ़ोत्तरी हुई…. प्यार,मोहब्बत,धोखा..और फिर अपराध को अंजाम किसी मंशा के खातिर प्रेम के जाल में फंसा कर तमाम जिंदगीयो को बरबाद कर देना रुह कपां देता है यह सोच कर की आखिर इन आकड़ो में क्यो रोक नहीं लग पा रही हर 10 दिन के भीतर एक नया केस क्यो उजागर हो जाता है…गलत कौन कहां है…लेकिन इन सबके चलते एक गलत मानसिकता को दरकिनार नहीं किया जा सकता है क्योकिं अगर इन मामलो में इजाफा होता है तो कही न कहीं मानसिकता भी जिम्मेवार और यह मुद्दा बेहद गंभीर तरीके सोचकर इस पर कोई निर्णय लेने की आवश्यकता अन्यथा आने वाले समय में शायद देश कोई और ही दृश्य न देखना पड़ जाए क्या है आपकी राय हमे कंमेट बाक्स में जरूर बाताए और हमारे चैनल को जरुर सबस्क्राईब करे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.