Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने लगाया शतक, खुदरा बाजार में इतना हुआ टमाटर का भाव

0

Tomato Price Hike: महंगाई की चुनौतियों से पहले ही परेशान आम जनता के लिए अब मौसम की समस्याएं भी बढ़ने वाली हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि कर सकती है। यह तब हो रहा है जब पहले से ही टमाटर की कीमतें काफी ऊँची हो चुकी हैं। दिल्ली में इस सीज़न में टमाटर की कीमतें एक बार शतक तक पहुँच चुकी हैं। दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट ‘सफल’ पर टमाटर कल 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। वहीं, ‘सफल’ आउटलेट के अलावा असंगठित खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई थीं।

खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें?

हालांकि बाद में सरकार के प्रयासों से टमाटर की कीमतें नियंत्रित करने में मदद मिलीसरकार ने एनसीसीएफ जैसी सहकारी एजेंसियों की मदद से दिल्ली में कई जगहों पर टमाटर को रियायती दर पर उपलब्ध कराना शुरू किया। जिससे कीमतें कुछ हद तक कम हुईं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 70 रुपये किलो के आस-पास चल रही हैं, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में खुदरा भाव 80 रुपये किलो है।

100 रुपये के पार जाने की आशंका

नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्युमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के द्वारा दिल्ली में कई जगहों पर 60 रुपये किलो के रियायती भाव पर टमाटर बेचा जा रहा है। एनसीसीएफ की पहल से कीमतें काबू में तो आई हैं, लेकिन बारिश के चलते भाव फिर 100 रुपये के पार निकलने का खतरा मंडरा रहा है। व्यापरियों को आशंका है कि टमाटर जल्दी ही दोबारा शतक लगा सकता है।

ये भी पढ़ें- Dengue Precautions: झांसी में बारिश के बाद बढ़े डेंगू के मरीज, आप इस तरह रखें अपने स्वास्थ का ध्यान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.