Monsoon Skin Care Tips: बरसात की चिपचिपी गर्मी में त्वचा को ऐसे बनाए खिलाखिला, शहद-टमाटर का फेस पैक करेगा कमाल

0

Monsoon Skin Care Tips: बरसात के मौसम में स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। बारिश के पानी में भीगने से जहां स्किन की ड्राईनेस बढ़ने जैसी प्रॉब्लम्स होती हैं वहीं, हवा में गर्मी और उमस बढ़ने से स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। बार-बार त्वचा के भीगने और सूखने से बैक्टेरिया को पनपने के लिए अनूकूल माहौल मिलता है जिससे स्किन पर रैशेज़ और फोड़े-फुंसियां होने लगती है।

बरसात में बढ़ जाता है स्किन इंफेक्शन का रिस्क

इसी तरह ऑयली स्किन वालों के लिए बरसात का मौसम मुश्किल भरा हो सकता है। इस मौसम में त्वचा का चिपचिपापन बढ़ जाता है, जिससे, त्वचा डल और थकी हुई दिखायी देने लगती है। त्वचा के इस चिपचिपेपन को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों  को आसानी से और बिना किसी झंझट के इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा ही नुस्खा है टमाटर और शहद का फेस पैक। यहां पढ़ें इस होममेड फेस पैक को बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका।

ऐसे बनाएं शहद-टमाटर का फेस पैक

2 मध्यम आकार के टमाटर लें। टमाटरों को कुचल लें या ब्लेंडर में एक बार पीस लें और एक दरदरा -सा पेस्ट तैयार करें।

अब, कुचले हुए टमाटरों  में 2-3 चम्मच बेसन मिलाएं।

फिर, एक चम्मच शहद मिलाकर इस मिक्स करें।

अब, अपना चेहरा साफ करें और तौलिए से थपथपाकर उसे सूखने दें।

फिर, टमाटर और शहद फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। फेस पैक लगाते समय होठों के ऊपर और आंखों के नीचे या आसपास की त्वचा पर इसे  ना लगाएं।

फिर, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में माथे, गाल और गर्दन के हिस्से की मसाज करें। इससे त्वचा की स्क्रबिंग भी हो जाएगी।

20-25 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें। फिर, ठंडे या सादे पानी से चेहरा धो दें।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: Sana ने छेड़ी Ranvir की पर्सन लाइफ, कहा कि डेटिंग ऐप्स पर…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.