Mahesh Bhatt: बेटियों के मुस्लिम नाम को लेकर परेशान थी Mahesh Bhatt की मां, डायरेक्टर ने सालों बाद खोला राज

0

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट इंडस्ट्री के जाने मानें डायरेक्टर में से एक हैं अपने लगभग पांच दशकों के करियर के दौरान, 75 साल के फिल्म मेकर ने हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे शानदार फिल्में बनाई हैं। अपनी पेशेवर उपलब्धियों के अलावा, महेश अकसर अफनी नीजी जीवन को लेकर भी खबरों में बनें रहते हैं। इसके अलावा, डायरेक्टर इस बारे में काफी खुले तौर पर बात करते रहे हैं।

बेटियों के मुस्लिम नामों पर महेश भट्ट

इससे पहले, अपने एक इंटरव्यू के दौरान, महेश भट्ट ने अपने माता-पिता, नानाभाई भट्ट और शिरीन मोहम्मद अली की विविध धार्मिक बैकग्राउंड और उनके प्रेम विवाह के बारे में बात की थी। जबकि उनके पिता एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से थे, दूसरी ओर, उनकी माँ एक शिया मुस्लिम थीं बातचीत में, महेश ने अपनी बेटियों, आलिया और शाहीन के लिए मुस्लिम नाम चुनते समय अपनी माँ की चिंता को याद किया और गर्व से अपनी इस्लामी जड़ों को दिखाया।

सोनी राजदान को पसंद थे आलिया और शाहीन के नाम

अपने विचारों को जारी करते हुए महेश भट्ट ने बताया कि उनकी माँ शायद इस बात से परेशान थीं कि अल्पसंख्यक होने से उनके दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, खासकर मुंबई में 1992 के सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर, जिसने उनके डर को और भी साफ कर दिया। यह बताते हुए कि उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान को आलिया और शाहीन नाम पसंद थे, फिल्म मेकर ने कहा कि उनकी अल्पसंख्यक स्थिति शायद हमारे दैनिक जीवन में बाधा डालेगी।

जब मैंने अपनी मुस्लिम जड़ों का दिखावा किया तो वह थोड़ी शर्मिंदा हुईं। 1992 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान वह मेरे बारे में चिंतित थीं जब हमने मेरी छोटी लड़कियों का नाम रखा तो वह परेशान थीं – क्योंकि मेरी दूसरी पत्नी (सोनी राजदान) को शाहीन और आलिया नाम पसंद थे। दोनों मुस्लिम नाम हैं 1992 में हर कोई चिंतित था।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन, कभी बच्चों को पढ़ाती थीं ट्यूशन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.